गंगा में लगाई जा रही बेरिकेडिंग का किया निरीक्षण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बृजघाट गंगा में स्थाई बेरिकेडिंग का कार्य शुरु हो गया है। इस बेरिकेडिंग के लगने से जहां गंगा में डूबने वाली घटनाओं पर लगाम लगेगी तो वहीं नाव से होने वाले हादसों पर पूर्ण विराम लग जाएगा। शुक्रवार को गंगा किनारे पहुंचे नमामि गंगे हापुड़ जिला प्रभारी कपिल शर्मा ने गंगा में लग रही बैरिकेडिंग का निरिक्षण कर बारीकी से जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि करीब 400 मीटर के दायरे में लगने वाली इस बेरिकेडिंग से तीर्थ नगरी में गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालु सुरक्षित हो जाएंगे तो वहीं गंगा में बेरिकेडिंग लगने से गंगा तट पर लगा नावों का अतिक्रमण का जाल खत्म हो जाएगा। गंगानगरी ब्रजघाट में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश से रोजाना हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचते है, तो वहीं अमावस्या एवं पूर्णिमा पर यह संख्या करीब तीन से चार लाख श्रद्धालु गंगा में स्नान करते है। गंगा तट पर लगने वाले मेलों पर नगर पालिका द्वारा ठेका छोड़कर बेरिकेडिंग लगा दी जाती जाती थी। गंगा में श्रद्धालुओं के डूबने के हादसों को रोकने लिए प्रशासन द्वारा उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव भेजे जा रहे थे। इसी कड़ी में उच्चाधिकारियों से हरी झंडी मिलने के बाद सिंचाई विभाग द्वारा स्थाई बेरिकेडिंग लगाने का कार्य शुरु हो गया है। यह बेरिकेडिंग गंगा के तट से करीब दस मीटर तक होगी। इसमें वहां पहुंचने के लिए एक पैदल मार्ग होगा तथा बीच में खाली स्थान होगा, जिसमें श्रद्धालु स्नान कर सकेंगे। ऐसे में गंगा के के बीच से आने वाली नाव तट से दस मीटर की दूरी पर रह जाएगी। वहीं संबंधित अधिकारी सिंचाई विभाग के अवर अभियंता प्रदीप सोनकर ने बताया कि गंगा तट पर करीब 1.90 करोड़ की लागत से 400 मीटर बेरिकेडिंग लगाई जाएगी। वहीं गंगा में बेरिकेडिंग के साथ जेटी (पैदल मार्ग) लगाकर जगह-जगह नाव के स्टैंड लगाए जाएंगे। इस कार्य को गंगा मेले से पूर्व पूर्ण कर दिया जाएगा।
धुआं देने वाली गाड़ी, इलेक्ट्रिक कार व बाइक टॉय के लिए संपर्क करें: 9719 606011