हापुड़ के किशन गंज में जीएसटी की रेड
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के किशन गंज में एक ठिकाने पर जीएसटी की रेड से करोड़ों रुपए की कर चोरी का खुलासा होने की उम्मीद है। समाचार लिखे जाने तक टीम जांच पड़ताल में जुटी है।
एसिस्टेंट कमीश्नर बंदना सिंह के नेतृत्व में दो गाड़ियों में सवार होकर जीएसटी की हापुड़ पहुंची और किशन गंज में एक ठिकाने पर छापा मार कार्रवाई करके पेपर्स को कब्जे में ले लिया।
सूत्र बताते है कि ठिकाने के मालिक का गुजरात के कोयले का कारोबार है। जीएसटी चोरी के वास्तविक आंकड़े जांच पूरी होने पर ही पता चलेगा।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851