हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लोक निर्माण विभाग जनपद हापुड़ में 58 किलोमीटर लंबी सड़कों की मरम्मत और निर्माण कार्य कराएगा। इस पर करीब 16.71 करोड़ रुपए खर्च होंगे। लोक निर्माण विभाग ने प्रस्ताव बना लिया है जिसे जल्द ही शासन को भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।
गड्ढामुक्त सड़क अभियान को गति देने के उद्देश्य से लोक निर्माण विभाग ने कमर कस ली है। सात जिला मार्ग और 14 गांव के मुख्य मार्ग की सड़कों को शामिल किया गया है। सात मार्ग हापुड़ से बुलंदशहर, हापुड़ से मेरठ और हापुड़ से अमरोहा की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएंगे जबकि गांव के मुख्य भाग को लिया गया है। यह मुख्य मार्ग करीब 25 गांव को आपस में जोड़ते हैं। ऐसे में गांव के करीब 50,000 ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457