हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ मोदीनगर रोड बिजलीघर के फीडरों से जुड़ी लाइनों की बदली के कारण शुक्रवार को दस से अधिक गांव, मोहल्लों की सप्लाई सात घंटे तक बाधित रहेगी। एसडीओ द्वितीय हिमांशु सचान ने बताया कि संबंधित फीडर से जुड़े इलाकों में सुबह दस से शाम पांच बजे तक तार बदली का कार्य होगा। जिस कारण मोदीनगर रोड, चंद्रलोक कॉलोनी, आदर्शनगर, जसरूपनगर, दस्तोई रोड, हर्ष विहार, केशवनगर, हरद्वारीनगर, शिवनगर की आपूर्ति बाधित रहेगी
वाहनों में जीपीएस ट्रैकर व सीसीटीवी लगवाने के लिए संपर्क करें: 81262 93996