हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में डेंगू पैर पसारता जा रहा है। जिले के गढ़मुक्तेश्वर के शहरी क्षेत्र में बुखार के तीन मरीज मिलने से डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 56 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही वायरल, टाइफाइड के मरीजों में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर शहरी क्षेत्र में जांच के दौरान बड़ी मात्रा में डेंगू का लारवा मिला है जिसे नष्ट कराया गया है। कुछ दूरी के अंतराल पर तीन मरीजों में डेंगू भी मिला है जिनका उपचार जारी है।
धुआं देने वाली गाड़ी, इलेक्ट्रिक कार व बाइक टॉय के लिए संपर्क करें: 9719 606011