आधार कार्ड दिखाकर 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में 70 साल की आयु से अधिक उम्र के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकेंगे। सीएमओ हापुड़ डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि जिले में 70 साल की आयु पूरी कर चुके बुजुर्ग जन सेवा केंद्र या कैंप में जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। कार्ड के जरिए बुजुर्गों को अस्पताल में निशुल्क उपचार मिल सकेगा। पांच लाख तक का निशुल्क उपचार मिलेगा।
जनपद हापुड़ में 70 साल की आयु वर्ग के बुजुर्गों की संख्या फिलहाल 15000 से अधिक है। 30 से अधिक अस्पताल आयुष्मान के पैनल में शामिल है। ऐसे में 70 साल की आयु पूरी कर चुके बुजुर्ग आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगे जिन्हें सिर्फ आधार कार्ड दिखाकर ही आयुष्मान कार्ड बनवाना होगा। इसके लिए उन्हें कोई अन्य दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ेगी। अंत्योदय कार्ड धारकों के लिए भी कैंप शुरू हो गए हैं। कोई भी बुजुर्ग कार्ड बनवा सकेगा।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851