हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लोक निर्माण विभाग अब 1.80 करोड़ की लागत से जर्जर सड़कों की मरम्मत करेगा। लोक निर्माण विभाग के सात विकास कार्यों को मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दे दी है जिसके बाद सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। सड़कों के निर्माण से सैकड़ो की संख्या में लोगों को राहत मिलेगी।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नरेश कुमार ने बताया कि 7.42 लाख रुपए से गांव सालेपुर से कोटला मार्ग की विशेष मरम्मत, 26.52 लाख से नली इंटर कॉलेज से लोधा राजपूत की मंडी मार्ग की विशेष मरम्मत, 19.38 लाख से बडौदा सिहानी से सालेपुर मार्ग की विशेष मरम्मत, 36.43 लाख से बाबूगढ़ बीवी नगर रोड पेट्रोल पंप से गढ़ी मार्ग का निर्माण, 58.5 लाख से गांव उबारपुर रोड से भटियाणा हापुड़ रोड, 26.77 लाख से बागड़पुर में मेन रोड मार्ग की विशेष मरम्मत, 5.31 लाख से एनएच- 24 से बागड़पुर मार्ग की विशेष मरम्मत के कार्य को स्वीकृति मिल गई है। इन सड़कों के निर्माण से सैकड़ो की संख्या में लोगों का राहत मिलेगी।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़