गढ़-गंगा मेला की व्यवस्थाओं को डीएम व कप्तान ने परखा

0
253







गढ़-गंगा मेला की व्यवस्थाओं को डीएम व कप्तान ने परखा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर के गंगा किनारे 9 नवम्बर से लगने वाले गढ़ गंगा कार्तिक मेला-2024 को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए जनपद हापुड की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व पुलिस अधीक्षक कुँवर ज्ञानन्जय सिंह ने थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्रान्तर्गत बृजघाट का पैदल भ्रमण कर घाटों का निरीक्षण किया और श्रध्दालुओं को दी जा रही सुविधा,व्यवस्थाओ को परखा।जनपद के शीर्ष अफसरों ने सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े अफसरों व कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।यह मेला 17 नवम्बर तक चलेगा और कार्तिक पूर्णिमा स्नान 15 नवम्बर का है।

ई-रिक्शा बुकिंग पर चांदी का सिक्का फ्री, आसान किश्तों के साथ खरीद पर पाएं निश्चित उपहार: 7906867483






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here