हापुड में संदिग्ध वाहनों की चैकिंग
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): सड़क सुरक्षा माह व आगामी त्यौहारों तथा गढ़-गंगा मेला के दृष्टिगत जनपद में अपराध नियंत्रण, शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद भर के थाना प्रभारियों द्वारा पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्र के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों,बाजार,मार्गों आदि में पैदल गश्त एवं संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग दिन रात की जा रही है।पुलिस का चैकिंग का उद्देश्य असामाजिक तत्वों को सबक सिखाना तथा मेले में उनका प्रवेश रोकना है।गढ गंगा मेले में जाने वालो की पशु दौड़,बाइक रेस,शराब का परिवहन तथा शस्त्र धारक को रोकना व उनके विरुद्ध कार्रवाई करना भी पुलिस का लक्ष्य है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181