घर में घुसकर मां-बेटे व गर्भवती बहन पर जानलेवा हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज

0
332









घर में घुसकर मां-बेटे व गर्भवती बहन पर जानलेवा हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव में आरोपियों ने लाठी-डंडों से लैस होकर मां-बेटे और गर्भवती बहन पर हमला कर दिया। इस दौरान पांच महीने की गर्भवती के गर्भ में पल रहे बच्चों के सिर पर चोट लगी है। युवक और उसकी मां भी घायल हो गई। मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव अटूटा के तेजवीर सिंह ने बताया कि 3 नवंबर की शाम वह अपने घर के बाहर खड़ा था। इसी बीच शराब के नशे में आए गांव के ही जयवीर, राजकुमार, सोनवीर और मनोज लाठी-डंडे व लोहे की रोड से लैस होकर वहां आए और तेजवीर सिंह पर हमला कर दिया। इस दौरान मारपीट होती देख पीड़ित की मां और पांच महीने की गर्भवती बहन मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने उन्हें भी जमकर पीटा। आरोपियों ने उसकी बहन को बेरहमी से पीटा, पेट पर लात-घूंसों से वार किया। मां पर रोड से हमला किया। इस दौरान तीनों घायल हो गए बल्कि गर्भ में पल रहे बच्चे के सिर पर भी चोट लगी है। अन्य लोगों को मौके पर आता देख आरोपी हत्या की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here