हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ को 13 वर्षों बाद अब एआरटीओ कार्यालय मिलने जा रहा है जिसका निर्माण 7 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा। निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अगले महीने से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
गांव दादरी में दो एकड़ जमीन पर आरटीओ कार्यालय तैयार किया जाएगा। इसके लिए जल निगम निर्माण एजेंसी नामित की गई है। विभाग ने 7 करोड़ 40 लाख रुपए का टेंडर निकला था जिसकी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जमीन को समतल करने के लिए 35 लाख रुपए अलग से खर्च किए जाएंगे। फिलहाल हापुड़ का एआरटीओ कार्यालय मेरठ रोड पर किराए के भवन में चल रहा है। इसके चलते खुले में सड़क पर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट होता है। अब नए भवन में ऑफिस के साथ कॉन्फ्रेंसिंग रूम, लाइसेंस रूम, ड्राइविंग टेस्टिंग ग्राउंड के अलावा पार्किंग भी बनेगी।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point