युवा वैज्ञानिक को वतन के रतन अवार्ड से नवाजा गया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ निवासी युवा वैज्ञानिक मोहम्मद नदीम ने हापुड़ जिले का नाम दूर दूर तक रोशन किया है। नदीम विज्ञान व रिसर्च के फील्ड में ग्राम से लेकर जिला, राज्य, राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय स्तर तक अपने हुनर के दम पर नाम यह मुकाम हासिल किया है। नदीम को वतन समाचार के तत्वधान में देश के कोने-कोने से हस्तियों को आमन्त्रित करके उनके काम को दाद देते हुए। युवा वैज्ञानिक नदीम को वतन के रतन अवार्ड से नवाजा गया। यह अवार्ड संविधान क्लब ऑफ इंडिया (भारत सरकार) में दिया गया। डॉ॰ एम॰ जे॰ इंडियन चैंबर फूड एंड अग्री कल्चर के चेयरमैंन (भारत सरकार).. डॉ० के० एस हेल्थ हेड मेडिशियन हेड (KGMU) लखनऊ.. डॉ० टी० अध्यक्ष AMUOBA LKO आदि मौजूद रहे।
नदीम विज्ञान के फील्ड मे अमेरिका से भी दो बार अवॉर्ड जीत चुका है। नदीम अब मंत्रालय ऑफ भारत सरकार की संस्था व उसके एजेंट के साथ एक प्रोजेक्ट पर रिसर्च असोसिएट अधिकारी पोस्ट पर काम कर रहे है।
वाहनों में जीपीएस ट्रैकर व सीसीटीवी लगवाने के लिए संपर्क करें: 81262 93996