
हापुड़ः काली कमाई वालों को करोड़ों रुपए की आयकर चोरी के नोटिस
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रोपर्टी में काली कमाई का निवेश करने वाले अब धीरे-धीरे आयकर विभाग की रडार पर आ रहे है। हापुड़ के करीब एक दर्जन लोगों को आयकर विभाग ने नोटिस जारी कर करोड़-करोड़ रुपए आयकर चोरी के रुपए जमा करने को कहा है। आय कर विभाग की इस कार्रवाई से कालेधन कुबेरों में हड़कम्प मचा है।
बता दें कि ई हापुड़ न्यूज समय-समय पर प्रोपर्टी में कालेधन के निवेश की खबरें प्रकाशित करता रहता है। यह बात निश्चित है कि कालेधन के कुबैरों पर गाज गिरना तय है।
हापुड़ में बैंक से लोन लेकर बिजनैस काम्पलैक्स बनाकर बेचना व किराए पर उठाना का सिलसिला जारी है। इन काम्पलैक्स के निर्माण व उनके आधुनिकरण पर काली कमाई खर्च की जा रही है और निर्माण सामग्री में जीएसटी की भी भारी चोरी है।
जनपद हापुड़ में प्रोपर्टी के दामों में भारी उछाला आ रहा है। रेलवे रोड पर तो प्रोपर्टी के दाम 6 लाख रुपए गज तक मांगे जा रहे है। रेलवे रोड से जुड़ी कालोनियों में भी महंगे दाम है। आयकर विभाग यह अच्छी तरह समझता है क प्रोपर्टी का बैनामा बाजार भाव से कम दाम कराया गया है और आयकर चोरी की गई है और प्रोपर्टी में ही कालेधन का निवेश किया जा रहा है। आयकर रिटर्न में दर्शाई गई प्रोपर्टी की कीमत, वास्तविक मूल्य से अधिक है। आयकर विभाग की एक टीम निर्माणाधीन बिजनेस काम्पलैक्स व उसमें निवेश का भी आंकलन कर रही है।
आयकर विभाग आयकर चोरी की जांच रिपोर्ट प्रवर्तन निदेशायल से भी साझा कर सकता है, जो प्रोपर्टी के धंधेबाजों के लिए एक मुसीबत साबित होगी।
बिजनेस काम्पलैक्स निर्माण के दाम एचपीडीए से कम्प्लीसन सर्टिफिकेट्स लेना अनिवार्य है, परंतु यह प्रमाण पत्र लिए बगैर ही इन काम्पलैक्स में धंधे शुरु हो गया है। उपरोक्त खबर विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर दी गई है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500

























