रेत से भरे ट्रक ने सिलेंडर से भरे ट्रक में मारी टक्कर, फटने के कारण एक सिलेंडर में लगी आग
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बछलौता फ्लाईओवर पर रॉन्ग साइड आए एक ट्रक ने सामने से आ रहे सिलेंडर से भरे ट्रक में टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान एक सिलेंडर फट गया जिसने आग पकड़ ली। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने पुलिस बल के सहयोग से यातायात संभाला और दमकल विभाग ने समय रहते सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। रेत से भरा ट्रक इस दौरान पलट गया और यातायात प्रभावित हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की।
आपको बता दें कि मामला शनिवार की सुबह का है जब हरियाणा नंबर ट्रैक करीब 36 गैस सिलेंडर लेकर दिल्ली से गढ़ की ओर जा रहा था। ट्रक को चालक जगन सैनी पुत्र अनोती सैनी निवासी सरसावा घाट थाना चिरैया जनपद मोतीहारी बिहार चल रहा था। जैसे ही ट्रक बछलौता फ्लाईओवर पर पहुंचा तो सामने से अचानक रेत से भरा एक ट्रक आ गया। रॉन्ग साइड आ रहे ट्रक की चपेट में आने से सिलेंडर से लदा ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में एक सिलेंडर फट गया जिसने आग पकड़ ली। वहीं रेत से भरा ट्रक पलट गया। सूचना पर बाबूगढ़ के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग की टीम भी मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंची। इस दौरान दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। वहीं थाना प्रभारी ने पुलिस बल के सहयोग से सिलेंडर को सड़क से हटवाया और यातायात चालू कराया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई।
धुआं देने वाली गाड़ी, इलेक्ट्रिक कार व बाइक टॉय के लिए संपर्क करें: 9719 606011