पूरी रात फूटते रहे पटाखे, 10 करोड़ स्वाह
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कार्तिक माह की अमावस्या के दिन गुरुवार की रात को पटाखों की आवाज ने लोगों का जीना व सोना हराम कर दिया। आतिशबाजी से प्रदुषण को बढ़ावा मिला और बुजुर्गों का तो सांस लेना भी दूभर को गया। लोगों ने करोड़ों रुपए विस्फोटक फूंकने में स्वाहा कर दिए।
बढ़ते प्रदुषण के कारण दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र में आतिशबाजी के परिवहन, संग्रह व बेचने पर पूरी तरह प्रतिबंध है। पटाखा विक्रेताओं ने गंगा पार इलाके से आतिशबाजी की तस्करी हापुड़ व आस-पास के इलाकों में लाकर स्टाक कर लिए। जीएसटी की रेड में अतुल चौकड़ायत के गोदाम में ही करीब 50 लाख रुपए की आतिशबाजी के स्टाक का खुलासा हुआ था, अन्य स्टाक अलग से है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि हापुड़ क्षेत्र में करीब 10 करोड़ रुपए की आतिशबाजी बिकी है।
गली-मौहल्लों में गुरुवार को दिन छिपते ही पटाखों की आवाज गूंजने लगी, जो धीरे-धीरे बढ़ती गई और मध्य रात्रि के बाद तक यह सिलसिला जारी रहा। इस दौरान लोगों ने बड़े-बड़े अनार, बम, चक्र, हंटर, पटाखों की लड़ी जलाकर ध्वनि व वायु प्रदुषण को बुरी तरह बढ़ावा दिया जिससे आंखों में जलन पैदा हो गई और सांस लेना भी दूभर हो गया।
खास बात यह है कि पुलिस गश्त पूरी तरह नदारत रही।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457