प्रोन्नत दरोगाओं के कंधे पर लगे स्टार
हापुड सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड में तैनात मुख्य आरक्षी के पद से उपनिरीक्षक के पद पर प्रोन्नत हुए पुलिस कार्यालय(शिकायत प्रकोष्ठ) में तैनात मुख्य आरक्षी संजय कुमार त्यागी व पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी असलम खान को पुलिस अधीक्षक कुँवर ज्ञानन्जय सिंह ने उनके कंधे पर स्टार लगाकर पदोन्नति की बधाई दी गई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214