हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित एसएसवी पीजी कॉलेज में शिक्षक संघ के अध्यक्ष और मंत्री में रार बढ़ गई है। दरअसल यह विवाद पैदा हुआ शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अजीत सिंह के दावे के बाद, डॉ अजीत ने बैठक में सर्वसम्मति से मंत्री पद पर निर्वाचित पदाधिकारी डॉक्टर जी के शर्मा को पद से हटाने का दावा किया है जिनका कहना है कि डॉ. जी के शर्मा को पद से हटाकर उपसचिव डॉक्टर ऋषिपाल सिंह को मंत्री पद का दायित्व दिया जाए।
वहीं जीके शर्मा ने कहा है कि वह ऐसे ही मंत्री नहीं बने हैं बल्कि यूनिवर्सिटी से आए आब्जर्वर के सामने ही निर्वाचन प्रक्रिया के तहत उन्हें मंत्री पद पर चुना गया। 35 शिक्षकों ने मतदान कर उन्हें चुना है। अध्यक्ष के दावे हवा हवाई हैं। कुछ शिक्षक उन्हें पद से कैसे हटा सकते हैं जबकि वह नियमित रूप से कॉलेज में कक्षाओं में पढ़ाते हैं और गलत कार्यों में भी लिप्त नहीं है। उनके ऊपर लगाए गए आरोप निराधार है। डॉ. जी के शर्मा ने खुद के पद पर बने रहने की बात कही है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500