पुलिस बैडमिंटन व टेबल टेनिस के विजेता खिलाड़ी पुरस्कृत
हापुड,सीमन (ehapurnews.com):हापुड में आयोजित दो दिवसीय 41वीं अंतर्जनपदीय पुलिस (महिला/पुरुष) बैडमिंटन/टेबल टेनिस प्रतियोगिता वर्ष-2024 का शुक्रवार को समापन हो गया।इस अवसर पर परेड़ भी आयोजित की गई।इस दो दिवसीय प्रतियोगिता मे 9 जनपद से 120 खिलाडी शामिल हुए। बैडमिंटन में मेरठ और टेबल टेनिस में सहारनपुर व गाजियाबाद की टीम ने जीत ली।जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व पुलिस अधीक्षक कुँवर ज्ञानन्जय सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार एवं मेडल देकर प्रोत्साहित किया और कहा कि खेल भावना को बनाए रखना है।
मूलचंद विनोद चंद गुप्ता लेकर आए हैं दिवाली स्पेशल ऑफर, आसान किस्तों पर सामान उपलब्ध: 9897333733