बाबूगढ़ थाना प्रभारी ने क्षेत्र में की गश्त
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ कोतवाली के प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने पुलिस बल के साथ कुचेसर चोपला क्षेत्र में पैदल गश्त की और सुरक्षा व्यवस्थाओं का ज़ायज़ा लिया। बाबूगढ़ के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ रेलवे रोड पर पहुंचे जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा और संबंधित को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बाबूगढ़ के थाना प्रभारी ने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस दौरान पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ की और सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा। बाबूगढ़ के थाना प्रभारी ने कुचेसर रेलवे रोड, मुख्य मार्ग, संपर्क मार्ग का निरीक्षण किया और संबंधित को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। पुलिस का कहना है कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने संबंधित को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए और क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत बनाने की दिशा में कारगर कदम उठाए।
धुआं देने वाली गाड़ी, इलेक्ट्रिक कार व बाइक टॉय के लिए संपर्क करें: 9719 606011