
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ दिल्ली रोड बिजलीघर के फीडर नंबर पांच और तीन से जुड़े मोहल्लों में बृहस्पतिवार को सुबह दस से शाम तीन बजे तक सप्लाई बाधित रहेगी। अवर अभियंता सत्यम ने बताया कि बुलंदशहर रोड के चौड़ीकरण कार्य के चलते विद्युत लाइन शिफ्ट कराने का कार्य होगा। जिस कारण फीडर पांच और तीन से जुड़े मोहल्ले महेशपुरी, राजीव विहार, छज्जुपुरा की सप्लाई प्रभावित रहेगी।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
























