हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के एसएसवी डिग्री कॉलेज के वाणिज्य विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर तैनात डॉक्टर अखिल कुमार मित्तल को अनुशासनहीनता व अमर्यादित व्यवहार के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर नवीन चंद्र सिंह ने पत्र जारी कर तीन कार्य दिवसों में डॉक्टर अखिल कुमार मित्तल से स्पष्टीकरण मांगा है। निलंबन अवधि के दौरान प्रत्येक कार्य दिवस में डॉक्टर ए. के. मित्तल को महाविद्यालय के पुस्तकालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।आरोप है कि एसोसिएटिव प्रोफेसर डॉक्टर अखिल कुमार मित्तल 22 अक्टूबर 2024 को अपने एक साथी प्रोफ़ेसर के साथ प्राचार्य कक्ष में पहुंचे जहां उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य के साथ ही तथ्यहीन, अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया। अशोभनीय आचरण के चलते उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। बता दें कि डॉक्टर ए के मित्तल को प्राचार्य नवीन चंद्र सिंह ने शांत स्वभाव से समझाने का प्रयास भी किया था लेकिन अखिल कुमार मित्तल ने एक न सुनी। इतना ही नहीं डॉक्टर एके मित्तल पर आरोप है कि उन्होंने प्राचार्य पद की गरिमा का भी कोई ध्यान नहीं रखा और लगातार जोर-जोर से अमर्यादित रवैया अपनाते हुए प्रोफेसर नवीन चंद्र सिंह को महाविद्यालय से रवानगी करने की धमकी भी दी। डॉ अखिल कुमार मित्तल के इस व्यवहार के चलते उनके खिलाफ चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ परिनियमावली की धारा 17.07 के तहत प्राप्त अधिकारों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। प्रबंध समिति के अनुमोदन के लिए पत्र प्रेषित कर दिया है। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा है।