लखनऊ में एडवांस डायबिटीज सेंटर का शुभारंभ

0
204








लखनऊ में एडवांस डायबिटीज सेंटर का शुभारंभ

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआइ) को 1,147 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने प्रदेश के पहले एडवांस डायबिटीज सेंटर, टेली आइसीयू और सलोनी हार्ट सेंटर के पहले चरण का शुभारंभ किया। एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर, सलोनी हार्ट सेंटर के दूसरे चरण और 200 बेड के रैन बसेरा का शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर की आवश्यकता काफी समय से थी। लखनऊ में दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक पीडियाट्रिक हार्ट सेंटर बनेगा, जिसमें जन्मजात दिल की बीमारियों का इलाज होगा। डबल इंजन के प्रयास से जल्द ही एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर भी मूर्तरूप लेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सलोनी हार्ट सेंटर के पहले चरण के तहत 36 बेड की शुरुआत हो गई है। दूसरे चरण का एमओयू साइन किया गया है। दूसरे चरण में यूनिट का विस्तार 200 बेड तक किया जाएगा। सेंटर के शुरू होने से प्रति वर्ष कंजेनाइटल हार्ट डिजीज से ग्रसित पांच हजार बच्चों की सर्जरी और 10 हजार बच्चों के उच्चस्तरीय इलाज संभव होंगे। इस सेंटर को विश्वस्तरीय बनाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा, सलोनी हार्ट फाउंडेशन के प्रयासों के हम सभी आभारी हैं। टेली आइसीयू के जरिये गोरखपुर, प्रयागराज, कानपुर, आगरा, झांसी और मेरठ मेडिकल कालेज को जोड़ा गया है। इनके गंभीर मरीजों के इलाज में पीजीआइ के विशेषज्ञ मदद करेंगे।

कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here