क्षय रोगियों को हर माह मिलेंगे एक हजार रुपए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि टीबी के रोगियों को अब प्रतिमाह एक हजार रुपए मिलेंगे, पहले यह राशि पांच सौ रुपए थी। अब टीबी के रोमियों को प्रतिमाह मिलने वाली पोषण धनराशि 500 के स्थान पर एक हजार रुपये मिलेगी। शासन ने मरीजों के लिए धनराशि बढ़ा दी है। छह महीने तक धनराशि अब तीन हजार की जगह बढ़कर छह हजार मिलेगी। बढ़ी धनराशि एक नवंबर के बाद जिले में मिलने वाले मरीजों पर लागू होगी।
जनपद में डाट्स पद्धति के तहत टीबी के मरीजों को उपचार मिलता है। यहां जिले में टीबी के 2600 मरीजों का उपचार हो रहा है। इन्हें प्रतिमाह शासन द्वारा पोषण धनराशि पांच सौ रुपये मिलते हैं। छह महीने तक 500 रुपये के हिसाब से तीन हजार रुपये मरीजों को मिल रहे हैं। अब शासन ने उक्त धनराशि पांच सौ रुपये के स्थान पर एक हजार रुपये कर दी है। छह महीने तक मरीजों को छह हजार रुपये मिलेंगे। नई धनराशि का लाभ नए टीबी के मरीजों को मिलेगा, जो मरीज एक नवंबर के बाद जिले में टीबी के पॉजिटिव मिलेंगे।
सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि टीबी के मरीजों मिलने वाली पोषण धनराशि अब पांच रुपये की जगह बढ़कर एक हजार रुपये कर दी गई है। छह महीने तक अब मरीजों को छह हजार रुपये मिलेंगे।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851