कंडेरे समाज ने की जाति प्रमाण पत्र की मांग
हापुड सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड में कंडेरे समाज के जाति प्रमाण पत्र न बनने से समाज के लोगो में रोष व्याप्त है। कंडेरे समाज समिति के जिलाध्यक्ष पवन कुमार व युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार कंडेरे ने बताया कि देश के सभी राज्यों में कंडेरे जाति निवास करते है भारत के सभी राज्यों में कंडेरे जाति के जाति प्रमाण पत्र नियमानुसार बनाए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश की गजट में भी कडेरे जाति शामिल है लेकिन उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में कंडेरे जाति के जाति प्रमाण पत्र पिछले दो साल से नहीं बनाये जा रहे हैं जिससे कंडेरे समाज के लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में जो आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग को दिया जा रहा है सिर्फ कंडेरे समाज के छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाने के कारण भारत सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा है। समाज ने शुक्रवार को एक ज्ञापन कलैक्ट्रेट पर प्रशासनिक अफसर को दिया जिसमें मांग की है कि हापुड़ जनपद में कंडेरे जाति के जाति प्रमाण पत्र बनाए जाएं।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264