जेल में बंद रिश्वतखोर जेई के साथ अधिकारियों के भी छूट रहे पसीने
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद के जलकल विभाग में तैनात रिश्वतखोर जेई कुंवरपाल को शासन द्वारा निलंबित कर दिया गया है। रिश्वतखोर जेल में बंद है। आपको बता दें कि रिश्वतखोर एक तरफ छटपटा रहा है तो वहीं जलकल विभाग के कई अधिकारियों की नींद भी उड़ी हुई है। विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि जेई के संपर्क में आने वाले अधिकारियों के अभी भी पसीने छूट रहे हैं।
जेई कुंवरपाल ने 2.30 लाख रुपए की रिश्वत ली थी जिसे रंगे हाथों दबोचा गया था। एंटी करप्शन टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कराकर उसे न्यायालय में पेश किया जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया था। आरोपी अभी भी जेल में करवटें बदल रहा है। रिश्वतखोर कुंवरपाल के साथ-साथ अन्य अधिकारियों की नींद भी उड़ी हुई है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457