हापुड़: स्कूल में अवैध रूप से बने बेसमेंट पर कब होगी कार्रवाई?
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के राधापुरी में संचालित मयंक पब्लिक स्कूल में बेसमेंट बना हुआ है। बीएसए कार्यालय द्वारा बेसमेंट में कक्षाएं संचालित करने के मामले में स्कूल को नोटिस भी जारी किया गया था लेकिन ऐसा लगता है कि फिलहाल मामला शांत हो गया है। आखिर प्राधिकरण बेसमेंट पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा?
ज्ञात हो कि दिल्ली में बेसमेंट में अवैध रूप से संचालित कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद उत्तर प्रदेश शासन ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए बेसमेंट में अवैध रूप से संचालित गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे लेकिन एचपीडीए के अधिकारी न जाने क्यों कार्रवाई करने से हिचक रहे हैं? बेसमेंट में नियमों के खिलाफ स्कूल के छात्रों की कक्षाओं का संचालन करने के मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और बेसमेंट के साथ-साथ स्कूल मैनेजमेंट पर भी विभाग को शिकंजा कसने की जरूरत है।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437