हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बेटी दृष्टि मरवाह ने हरियाणा में ज्यूडिशल सर्विस 2024 की परीक्षा उत्तीर्ण की है जिसने परीक्षा को पास कर 70वीं रैंक हासिल की है और जनपद हापुड़ का नाम पूरे देश में रोशन किया है। इस अवसर पर दृष्टि मरवाह को बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है।
हापुड़ की वैशाली कॉलोनी निवासी दृष्टि मरवाह ने हरियाणा के ज्यूडिशल सर्विस 2024 की परीक्षा दी थी। परिणाम जारी होने पर उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा। उन्होंने परीक्षा पास कर 70वीं रैंक हासिल की है। आपको बताते चलें कि दृष्टि ने गाजियाबाद से लॉ की शिक्षा प्राप्त की है जिन्होंने जुडिशल परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए कई प्रयास किया लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उनकी सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264