फावड़े व चाकू से हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंगरौली निवासी अभिषेक शर्मा पर हमला करने के मामले में पुलिस ने किसान की तहरीर के आधार पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अभिषेक शर्मा ने बताया कि गांव स्थित खसरा संख्या 285 जमीन का उप जिलाधिकारी न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। मामले में न्यायालय ने यथा स्थिति के संबंध में स्टे दिया हुआ है। 13 अक्टूबर को गांव के आशु, विजेंद्र और संजय ने न्यायालय के आदेश का उल्लंघन कर जमीन पर अवैध निर्माण शुरू कर दिया जिसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया जहां आरोपियों ने दोबारा निर्माण कार्य न करने का आश्वासन दिया। बावजूद इसके 14 अक्टूबर को आरोपियों ने एक बार फिर अवैध निर्माण कार्य शुरू कर दिया। जब पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने आरोपियों को थाने बुलाया और उन्हें जमकर फटकार लगाई। दोबारा निर्माण करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। मंगलवार की सुबह पीड़ित अपने खेतों पर गया जहां आरोपी अवैध निर्माण कार्य कर रहे थे। विरोध पर आरोपियों ने पीड़ित पर फावड़ा व चाकू से जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह लहुलूहान हो गया। मंगलवार की सुबह करीब 10:30 बजे हुए इस हमले के दौरान पीड़ित बेहोश होकर गिर पड़ा। अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे जिन्हें देख आरोपी मौके से फरार हो गए। अभिषेक शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point