
हापुड सीमन(ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की मेरठ रोड पर स्थित संजय विहार आवास विकास कॉलोनी में स्कूटी निकालते समय बाइक से टक्कर होने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि एक पक्ष ने स्कूटी वाले पक्ष के साथ जमकर गाली गलौज किया और धमकी दी। अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।विनोद पाल सिंह पुत्र कृष्णपाल सिंह निवासी संजय विहार मेरठ रोड हापुड़ ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने मामा के साथ स्कूटी पर जा रहा था लेकिन बाहर स्कूटी निकालते समय बाइक से स्कूटी टकरा गई जिसके बाद बाइक पर सवार युवकों ने गाली गलौज किया। वहीं देखते ही देखते उसके परिजन भी मौके पर पहुंचे और माहौल बिगड़ गया। इस दौरान लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई जिन्होंने मामला शांत कराने का प्रयास भी किया। बताया जा रहा है कि एक महिला ने तो विजेंद्र पाल और उसके मामा को पीटने के लिए चप्पल भी निकाल ली। मामले से जुड़ा हुआ वाक्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437

























