फैक्ट्री में काम करने के दौरान बाबूगढ़ निवासी की मौत
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ निवासी व्यक्ति की पिलखुवा में स्थित एक फैक्ट्री में मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है। जैसे ही मौत की सूचना परिवारजनों को मिली तो गांव में शोक की लहर डूब गई। परिजनों को सांत्वना देने के लिए लोग पहुंच रहे हैं।
32 वर्षीय प्रदीप कुमार उर्फ बिट्टू पुत्र चमन पाल निवासी मोहल्ला नई बस्ती वार्ड नंबर 6 बाबूगढ़, पिलखुवा स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। सीमेंट के पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में काम करने के दौरान सोमवार को प्रदीप हादसे का शिकार हो गया। दोपहर करीब 1:30 बजे के आसपास हुए हादसे में प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन-फानन में गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रदीप की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है। मामले की जांच जारी है। परिजनों को सांत्वना देने के लिए लोग घर पहुंच रहे हैं। जानकारी के अनुसार प्रदीप के दो भाई भी हैं जिनके नाम देवेंद्र और रोहित है। प्रदीप दोनों भाइयों में सबसे बड़ा है जिसकी एक बेटी, दो बेटे, पत्नी व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार प्रदीप के दो भाई भी हैं जिनके नाम देवेंद्र और रोहित है। प्रदीप दोनों भाइयों में सबसे बड़ा है जिसकी एक बेटी, दो बेटे, पत्नी व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851