पिलखुवा: घर में घुसकर परिजनों पर हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव हिम्मतनगर में कुछ लोगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से परिवार के लोगों के साथ मार पिटाई की। इस दौरान महिला का कान कट गया। उसके बाद पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव हिम्मतनगर के रघुवर सिंह ने बताया कि शनिवार को गांव का ही उमरदीन अपने तीन-चार साथियों के साथ घर में घुस आया और पत्नी व परिवार के लोगों के साथ लाठी-डंडों से मार पिटाई की। आरोप है कि हमलावर धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601