हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): विजयादशमी के पावन अवसर पर भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा संरक्षक डॉ0 वासुदेव शर्मा द्वारा श्री यज्ञशाला संस्कृत संस्कृति प्रचार न्यास को महासभा से सम्बद्ध करते हुए ज्योतिष -वास्तु -कर्मकांड व संस्कृति प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ हुआ जिसमें सभी ज्योतिष अथवा कर्मकांड जिज्ञासुओं को प्रशिक्षित किया जाएगा साथ ही प्रशिक्षण पूर्ण होने पर उन्हें प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा डॉ0 वासुदेव शर्मा ने कहा कि महासभा से जुड़े जिज्ञासु विद्वानों, पुजारीगणो को ज्योतिष की सूक्ष्मताओं, कर्मकांड पद्धति को बताया व सिखाया जाएगा जिससे वो एक कुशल विद्वान बनकर समाज को सार्थक मार्गदर्शन दे सके मुख्य अतिथिगण संरक्षक पंडित गिरीश शर्मा व पंडित कमलेश गिल्डियाल ने प्रशिक्षण केंद्र को आवश्यक बताते हुए कहा कि महासभा ने अपने उद्देश्य व प्राप्ति की ओर आज एक और कदम बढ़ाया है। डॉ0 वासुदेव शर्मा जी जैसे कुशल प्रशिक्षक व अन्य विशेषज्ञ विद्वान से प्राप्त ज्ञान से समाज में सम्मान भी बढ़ेगा इसके साथ महासभा सदस्य व्रत पर्व व अन्य धार्मिक विषय पर निर्णय में भी अपना सकारात्मक योगदान दे सकेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महासभा अध्यक्ष पंडित के0 सी0 पाण्डेय ने कहा कि महासभा व हापुड़ के लिए गर्व की बात है कि हापुड़ में ज्योतिष से सम्बंधित पहला प्रशिक्षण केंद्र है महासभा सदस्य के अतिरिक्त समाज का कोई भी सनातन धर्म जिज्ञासु ज्योतिष-कर्मकांड-वास्तु का प्रशिक्षण इस केंद्र से प्राप्त कर सकता है, समय समय पर ज्योतिष व कर्मकांड से सम्बंधित निःशुक सेमिनार भी होंगा इससे समाज में शास्त्र सम्मत धर्म गतिविधियों में वृद्धि होगी तथा धर्म व संस्कृति में व्याप्त कुरीतियों में कमी आएगी कार्यक्रम में महासभा संरक्षक पंडित हरीश शर्मा, समन्वयक पंडित अजय पाण्डेय, महामंत्री अनिशा सोनी पाण्डेय, कोषाध्यक्ष पंडित मित्र प्रसाद काफ्ले, प्रवक्ता डॉ0 करुण शर्मा, मिडियाप्रभारी एस्ट्रो बंसल, किरनलता शर्मा, पंडित धर्मानंद शर्मा, पंडित अंकित शर्मा, डॉ0 युवराज शर्मा, पंडित प्रदीप शर्मा, पंडित अमित शर्मा सहित समाज के अनेक लोग उपस्थित थे। संरक्षक व प्रशिक्षण केंद्र प्रमुख डॉ0 वासुदेव शर्मा जी ने सभी का आभार प्रकट किया।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264