हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के एक मोहल्ले के युवक को व्हाट्सएप से जोड़कर स्टॉक ट्रेडिंग करने के नाम पर साइबर ठगों ने 20 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित की तैयारी पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला तगासराय के अमित त्यागी ने बताया कि कुछ दिन पहले उसे व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया। ग्रुप एडमिन ने उसे बैंक का अधिकारी बताकर स्टॉक ट्रेडिंग में रुपए लगाकर बड़ा मुनाफा कमाने का झांसा दिया। इसके बाद वह झांसे में आ गया और आरोपी ने बताया कि स्टॉक ट्रेडिंग करने वाली कंपनी मुंबई में है। आरोपियों ने झांसे में लेकर 20 लाख रुपए हड़प लिए। पीड़ित को जब मामले का पता चला तो उसने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
