एक दिन की बाबूगढ़ थानाध्यक्ष बनकर छात्रा ने रचा इतिहास
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कस्बा बाबूगढ़ छावनी की सड़कों पर शुक्रवार को एक बालिका को पुलिस बल के साथ गश्त करते हुए देखकर हर कोई दंग रह गया कि आखिर माजरा क्या है, जो एक बालिका पुलिस गाड़ी से उतर सड़कों पर गश्त कर रही है और नागरिकों व महिलाओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जान रही है। यह सब देखकर लोगों को यह समझते देऱ नहीं लगी कि आज अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस है औऱ सरस्वती ज्ञान मंदिर की कक्षा छठी की छात्रा को एक दिन के लिए थाना बाबूगढ़ का इंचार्ज बनाया गया है। बालिका ताना प्रभारी ने बाजार में चौपाल लगा कर भी समस्याओं को सुना।
बाबूगढ़ थाना प्रभारी छात्रा भावना ने कहा कि वह थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठ कर गर्व महसूस कर रही है और वह कहती है कि पुलिस से कोई न डरे, पुलिस हमारी दोस्त है औऱ सबकी रक्षा करती है। सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय की प्रधानाचार्या स्वाति ने कहा कि यह उनके लिए गर्व करने का समय है कि उनके विद्यालय की छात्रा को एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनाया है। इससे यह संदेश जाता है कि पुलिस सबकी दोस्त है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457