
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का हापुड़ में छापा, उत्तर भारत में ड्रग्स की तस्करी करने वाला दबोचा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हापुड़ में छापा मारकर एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। टीम ने अखलाक नाम के तस्कर को दबोचा है जो कि हापुड़ का मूल निवासी है। हालांकि उसके घर से कोकीन और किसी अन्य तरह की ड्रग्स बरामद नहीं हुई है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि अखलाक उत्तर भारत में ड्रग्स को लाने ले जाने में मदद करता था। उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।
आपको बता दें कि दिल्ली की स्पेशल सेल पुलिस ने दिल्ली के रमेश नगर की दुकान से दो हजार करोड़ रुपए की कोकेन को बरामद किया है। पिछले हफ्ते गिरफ्तार किए गए अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट के छह सदस्यों से पूछताछ के आधार पर टीम ने गुरुवार की शाम दिल्ली के रमेश नगर और उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक साथ छापा मारा। रमेश नगर स्थित एक छोटी दुकान से करीब दो हजार करोड़ रुपए की 200 किलो कोकेन बरामद की है। यह कोकेन नमकीन के पैकेट में छिपा कर रखी गई थी। इसके पीछे ड्रग्स माफिया वीरेंद्र बसोया का हाथ है जो फिलहाल दुबई में छिपा बैठा है। हापुड़ में छापा मार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने ड्रग तस्कर अखलाक को गिरफ्तार कर लिया जिसे जल्द ही डिमांड पर लेकर कई सवालों की गुत्थी के जवाब मिलेंगे।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
























