
अपनी जान को जोखिम में डालकर लगातार कर रहे यात्रा
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ में नियमों का उल्लंघन खुलेआम हो रहा है। अपनी जान को जोखिम में डालकर लगातार लोग यात्रा कर रहे हैं। सामान को यहां से वहां ढो रहे हैं। जरा सी लापरवाही से जान भी जा सकती है लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है।
हापुड़ के देवनंदिनी फ्लाईओवर पर सोमवार की अपराह्न एक ऐसी ही तस्वीर नजर आई जहां पर एक दर्जन से अधिक बोरियों पर तीन लोग बैठकर जाते हुए दिखाई दिए जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोगों ने मामले में चिंता जाहिर की है। जरा सा संतुलन बिगड़ने पर किसी की जान भी जा सकती है। लोगों की मांग है कि लापरवाही करने पर कार्रवाई होनी चाहिए। यह वाहन कई चेक पोस्ट और चौराहों से होकर गुजरा लेकिन किसी ने इसके खिलाफ कार्रवाई करना उचित नहीं समझा।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

























