
नाबालिग से छेड़छाड़ के दोषी को तीन साल का कारावास व अर्थदण्ड
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):अदालत ने एक नाबालिग के साथ छेडछाड करने के दोषी को तीन साल का कारावास व सात हजार रूपए के अर्थदण्ड से दंडित किया है।
हापुड़ पुलिस द्वारा न्यायालय में प्रभावी पैरवी करते हुए नाबालिग से छेड़छाड़ के अभियोग में एक अभियुक्त को 03 वर्ष का साधारण कारावास व 7,000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया।दोषी थाना धौलाना के गांव करनपुर जट का लाला उर्फ संदीप है।दोषी को जेल भेज दिया है।
वृंदावनम अमृतसरिया दा चस्का’ नए अंदाज में लेकर आए हैं चूरचूर नान व अमृतसरी छोले: 8218584166

























