हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मौलाना अलाउददीन महासचिव जमियत उलमा जिला हापुड़ व अन्य पदाधिकारीगण द्वारा थाना प्रभारी गढ़मुक्तेश्वर को ज्ञापन सौंपा गया। यति नर्सिंगहानंद के द्वारा हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के खिलाफ अपशब्द बोलते हुए वीडियो वायरल होने पर नर्सिंगहानंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी करने के संबंध में मांग की।
इस मौके पर मौलाना अलाउद्दीन साहब महासचिव जमीअत उलमा जिला हापुड़, मौलाना मुहम्मद मैराज साहब, मौलाना नसीम साहब, कारी उस्मान साहब, हाफिज मुहम्मद जाहिद, मौलाना मुस्तकीम साहब, मौलाना अय्यूब, मुफ्ती नदीम, मास्टर मुहम्मद रिजवान, मौलाना अजहरुद्दीन, अब्दुल कादिर, मुहम्मद रिहान, कारी आस मोहम्मद, मौलाना हिफ्जर्रहमान, हाफिज जमशेद, वे आदि लोग उपस्थि रहे।