हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कंपोजिट विद्यालय मुबारकपुर सलामतपुर ब्लॉक सिंभावली जनपद हापुड़ में वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम समस्त स्टाफ और बच्चों ने मिलकर बहुत ही खूबसूरत तरीके से मनाया। समस्त छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी पुनीत तेवतिया व प्रशिक्षिक मनप्रीत खैरा के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित करके कार्यक्रम समाप्त किया गया। ज़िला सचिव कबड्डी संघ हापुड़ पुनीत तेवतिया ने कहा कि जीवन में धैर्य और अनुशासन से ही व्यक्ति सफल हो पाता है और खेलों में भी धैर्य और अनुशासन ही जीत की पूंजी है। एक अच्छा खिलाड़ी खेल में आई हुई कठिनाईयों से उभरकर जीत का वरण करता है और ऐसे ही जीवन में खेलों जैसी जीवटता रखने वाला व्यक्ति कभी हारता नहीं। खेल के अभ्यास से मनुष्य का चारित्रिक और आध्यात्मिक विकास भी होता है। ज़िला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खैरा ने बताया कि वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा योजना के तहत प्रशिक्षण दिया गया। शासन की ओर से बेटियों को यह प्रशिक्षण आत्म सुरक्षा के दृष्टि से दिलाया जा रहा है, ताकि बेटियां सशक्त बन सकें। इस प्रशिक्षण से बालिकाओं के भीतर आत्म बल का विकास होगा। प्रशिक्षण में मार्शल आर्ट प्रशिक्षु बेटियों को जूडो कराटे ताइक्वांडो में पारंगत किया गया, ताकि विपरीत परिस्थितियों में आने पर वह स्वयं मुकाबला कर सकें। बालिकाओं को जरूरी हेल्पलाइन नंबर भी नोट कराए गए। विद्यालय की साहसी बेटियां आत्मरक्षा के गुर सीखकर सशक्त और निर्भीक बन रही हैं बेटियां। बेटियों को तितली नहीं, मधुमक्खी बनाइए, जिनके पास पंख भी हों और डंक भी। शहद जैसी मिठास से भरपूर, किन्तु जरूरत पड़ने पर मुंह सुजा देने की क्षमता रखने वाली बेटियां न केवल खुद की बल्कि समाज की भी रक्षा करने में सक्षम हैं। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक सतेंद्र कुमार, मनोज कुमार, परवीन केसरी, विकास सोम, अंकिता तोमर, रुकासना आदि लोग उपस्थित रहे।