मजीदपुरा में दहशत फैलाने वाले तीन मुठभेड़ में दबोचे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले मुठभेड़ के दौरान घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने अवैध पिस्टल मय जिंदा व खोखा कारतूस, दो अवैध तमंचे मय जिंदा व खोखा कारतूस, एक वेन्यू कार, मोबाइल फोन बरामद किया है।
हापुड़ के क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने स्वीकार किया है कि सोमवार को उन्होंने मोहल्ला मजीदपुरा में मारपीट व फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। जानकारी के अनुसार हापुड़ कोतवाली पुलिस बुधवार की सुबह 6:00 बजे रामपुर रोड पर गंदे नाले के पास चैकिंग कर रही थी। तभी उसने एक वेन्यू कार को रुकने का इशारा किया लेकिन कार सवारों ने बैरियर को टक्कर मार दी जिसके बाद भागने का प्रयास किया।
इस दौरान पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में नदीम पुत्र शेख, सादिक पुत्र अब्दुल रहमान और वाजिद पुत्र मलुबा घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मोहल्ला मजीदपुरा में दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की थी। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है जिनके कब्जे से एक पिस्टल, दो तमंचे, खोखा कारतूस, गाड़ी और मोबाइल फोन बरामद हुआ है।