घर में घुसकर युवक को पीटा, बीच-बचाव करने आई मां के साथ भी मार पिटाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बनारसीपुरा स्थित एक घर में आरोपियों ने घुसकर युवक के साथ मारपीट की। बेटे को बचाने आई मां के साथ भी आरोपियों ने मार पिटाई की जिससे वह घायल हो गई। पुलिस से शिकायत करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मोहल्ले के रहने वाले भरत कुमार ने पुलिस को बताया कि 26 सितंबर की रात को वह गली में घूम रहा था। तभी एक कार आकर उसके पास रूकी। मोहल्ले के ही जोशी, आशु, नितिन और सतीश कार में सवार थे। उन्होंने पीड़ित के साथ अभद्रता की। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए जिन्हें देखकर आरोपी मौके से चले गए। इसके बाद वह अपने घर चला गया। 10 मिनट बाद आरोपी शिवा और अन्य लोगों के साथ आरोपी घर में घुस आए और अभद्रता करने के साथ ही उन्होंने बीच बचाव करने आई मां के साथ भी मार पिटाई की। डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऑफर: ई रिक्शा मात्र 35000 की डाउन पेमेंट पर, साथ में पाए एलईडी, आरओ, मिक्सर या वाशिंग मशीन: 7906867483