Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeBabugarh News || बाबूगढ़ न्यूज़एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं इनपुट वितरण कार्यक्रम का आयोजन

एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं इनपुट वितरण कार्यक्रम का आयोजन










एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं इनपुट वितरण कार्यक्रम का आयोजन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ कृषि विज्ञान केन्द्र, बाबूगढ़, हापुड़ के सभागार में केन्द्रीय गौवंश अनुसंधान संस्थान, मेरठ के सौजन्य से अनुसूचित जाति योजना के अंतर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं इनपुट वितरण का आयोजन किया गया जिसका विषय था अनुपूरक खिलाई और स्वास्थ्य रक्षा द्वारा दुग्ध उत्पादन में वृद्धि।
इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र, बाबूगढ, हापुड से जुड़े ग्राम अटूटा, सिमरौली, कविनगर, ततारपुर, उपैडा, सिखैडा आदि के 100 से अधिक कृषक एवं महिला पशुपालकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए परियोजना के नोडल अधिकारी डा० संजीव कुमार वर्मा, प्रधान वैज्ञानिक ने कृषकों को संन्तुलित आहार के महत्व एवं पशु स्वास्थ्य रक्षा के बारे में विस्तार से बताया। कृषि विज्ञान केन्द्र, बाबूगढ़, हापुड के प्रभारी अधिकारी डा० अरविन्द कुमार ने कृषकों का आव्हान किया कि इस तरह के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें जिससे केन्द्र द्वारा चलायी जा रही परियोजना का लाभ समाज में निर्बल वर्ग को मिल सके। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र, बाबूगढ़, हापुड के मृदा वैज्ञानिक डा० अशोक सिंह ने मृदा स्वास्थ्य एवं रबी फसलों की नवीनतम प्रजातियों के बारे में बताया। कृषि विज्ञान केन्द्र की महिला वैज्ञानिक डा० विनिता सिंह ने महिलाओं को आगामी प्रशिक्षण के बारे में अवगत कराया जो दुग्ध प्रसंस्करण से सम्बन्धित होने वाले हैं। मेरठ से आये डा० नरेश प्रसाद, वरिष्ठ वैज्ञानिक ने पशुओं से स्वच्छ दुग्ध उत्पादन लेने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम के अन्त में सभी पंजीकृत कृषकों को 50-50 किग्रा० सन्तुलित दाना मिश्रण, लोहे का तशला, पेट के कीडे मारने की दवा और चोट लगने पर काम आने वाली मरहम निःशुल्क वितरित की गयी। अखिल, मुकेश ने उक्त कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अन्त में डा० आशीष त्यागी ने सभी कृषकों को धन्यवाद दिया।

वृंदावनम अमृतसरिया दा चस्का’ नए अंदाज में लेकर आए हैं चूरचूर नान व अमृतसरी छोले: 8218584166

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!