हापुड़: पावरलूम फैक्ट्री में आग लगने से मचा हड़कंप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पीरबाऊद्दीन में सोमवार की देर रात एक पावरलूम फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भयंकर थी कि दूर से धूआं देखा जा सकता था।
मोहल्ला पीरबाउद्दीन निवासी नफीस की मोहल्ले में ही पावरलूम फैक्ट्री है जो पिछले कई वर्षों से चल रही है। मामला सोमवार की दिन रात का है जब किन्हीं कारणों से पावरलूम में आग लग गई। देखते ही देखते उसने विकराल रूप धारण कर लिया और क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद सूचना पाकर पहुंची दमकल विभाग की टीम और हापुड़ कोतवाली पुलिस ने समय रहते आग पर काबू पाया। इस दौरान लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065