दबंगों से तंग आकर दुकान पर लिखा “दुकान बिकाऊ है”
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मद आजमपुर निवासी दुकानदार ने दबंगों के आतंक से तंग आकर दुकान पर बिकाऊ है लिख दिया। इसी के साथ अपराधिक ग्राहकों के डर से दुकान बंद है भी लिख दिया। जैसे ही मामले की जानकारी बाबूगढ़ पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस का दावा है कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गांव मोहम्मद आजमपुर निवासी सचिन त्यागी कि कुचेसर रोड चौपला पर हरित फुटवियर के नाम से जूते की दुकान है। मामला 18 सितंबर का है जब दोपहर करीब 3:30 बजे लविश पुत्र अशोक निवासी गांव पीर नगर अपने कुछ दबंग साथियों के साथ दुकान पर पहुंचा और उसके बेटे उत्सव और भतीजा मधुर पर जानलेवा हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोगों को आता देख आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे जो जाते हुए जान से मारने की धमकी देकर गए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। दुकानदार का कहना है कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं जो कि धमका रहे हैं। ऐसे में वह डर के साए में जीने को मजबूर है। परिवार सहमा हुआ है जिसके बाद पीड़ित दुकानदार को दुकान पर दुकान बिकाऊ है लिखना पड़ा। इसके बाद बाबूगढ़ पुलिस हरकत में आई। पुलिस का दावा है कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर