हिन्दी सप्ताह पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जायंट्स क्लब हापुड़ के तत्वावधान में हापुड में हिंदी सप्ताह के अवसर पर कवि सम्मेलन एवं हिंदी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
एल एन पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ,सचिव विनय त्यागी , सहसचिव के . के. अग्रवाल प्रधानाचार्य डा आराधना बाजपेई ,जायंटस क्लब के अध्यक्ष योगेश गर्ग ,सचिव डा अनिल बाजपेई ,पवन सक्सेना ,अजय बंसल,संजय गोयल ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
गुरु वंदन की परंपरा के अंतर्गत डा आराधना बाजपेई,अशोक शर्मा,एवं यक्षवीर सिंह तोमर का सम्मान किया गया।
भाषण प्रतियोगिता में चेष्टा चौधरी,आफरीन,एवं बुशरा क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान तथा आशीष एवं कनक राणा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
कवि सम्मेलन में डा अनिल बाजपेई, डा आराधना बाजपेई,योगेश गर्ग पवन सक्सेना,संजय गोयल,अजय अग्रवाल आदि ने कविता पाठ किया और ,पंकज अग्रवाल,विनय त्यागी,अंशिका ,कृतिका आदि ने कहा ,” हिंदी वो भाषा है जो लोगों के हृदय में रहती है,ये वो भाषा है जो दिलों में बसती है। इस अवसर पर के के अग्रवाल,चमन शर्मा,अशोक शर्मा,यशश्वीर तोमर ,संजय कुमार उपस्थित थे।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर