दंपति ने घर में घुसकर मां-बेटी पर किया हमला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव बहरामपुर बाढ़ली में दंपति ने घर में घुसकर मां-बेटी की पिटाई कर दी। आरोप है कि उसने पथराव भी किया। इस दौरान सिर में ईट लगने से बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव निवासी तैय्यबा ने बताया कि 16 सितंबर की शाम करीब 5:00 बजे वह अपने घर के दरवाजे पर सफाई कर रही थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली सुमैय्या वहां से गुजर रही थी। आरोप है कि सुमैय्या ने उस पर पानी की छींट गिरने का बहाना बनाकर गली गलौज शुरू कर दिया। शोर सुनकर सुमैय्या का पति असलम भी लाठी लेकर मौके पर पहुंचा और घर में घुस कर तैय्यबा वह उसकी मां की जमकर पिटाई कर पथराव किया। पथराव में ईंट तैय्यबा के सिर में लगी जिससे तैय्यबा गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point