बारिश के कारण गंगा एक्सप्रेसवे का कार्य प्रभावित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा था लेकिन बारिश की वजह से कार्य प्रभावित है। मुख्यमंत्री के निर्देश है कि महाकुंभ 2025 को देखते हुए इसका निर्माण दिसंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाए। हापुड़ जिले में गंगा पुल, किठौर रोड फ्लाईओवर, बिजौली टोल इंटरचेंज के अलावा सड़क निर्माण का कार्य भी तेजी से चल रहा था जिस पर बारिश ने ब्रेक लगा दिए हैं। सड़क के निर्माण के साथ ही दोनों तरफ मिट्टी की ढलान बनाकर घास बिछाने का कार्य भी किया जा रहा था। आईआरबी इंफ्रा के सीजीएम अनूप कुमार सिंह ने बताया कि बारिश के कारण गंगा एक्सप्रेसवे का काम बाधित है। दोनों तरफ डाली जा रही मिट्टी भी बहनी शुरू हो गई है। मिट्टी के भाव को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। बारिश रुकने के बाद तेजी से कार्य पूरा किया जाएगा।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457