भाकियू अराजनैतिक ने एक बार फिर उठाई किसानों की समस्याएं
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत मंगलवार को गन्ना समिति सिंभावली में ब्लॉक अध्यक्ष रूपराम सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।महापंचायत की अध्यक्षता लीले सिंह ने की तथा संचालन जितेंद्र नागर ने किया।महापंचायत में किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया और मांग के समर्थनमें एक ज्ञापन थाना सिम्भावली को दिया।किसानो की खास मांग है कि गन्ना भुगतान व सट्टा मेले में सभी किसानों की गन्ना संबंधित समस्याओं का निस्तारण किसान हित में हो।मंडियो में धान की बिक्री पर किसानों से आढत न ली जाए व सिक्स आर काटे जाएं।बिजली विभाग के द्वारा बिलों में भारी गड़बड़ की जा रही है, उन्हें सही किया जाए।हापुड़ जिले में मौसम बरसात होने के कारण धान की काफी फसल बर्बाद हो गई है जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है, धान का सर्वे करा कर नुकसान की भरपाई कराई जाए।सिंभावली शुगर मिल व बृजनाथपुर शुगर मिल के सैन्टरों की जगह किसानों ने दूसरे मिलो के गन्ना सैंटरो की मांग रख रखी है उसे पूरा किया जाए। पंचायत में पवन हूण, पिंटू अहलावत, मोनू त्यागी, जोगिंदर मावी, अरुण भाटी, योगेंद्र शर्मा, सुरेंद्र चौहान, अतुल त्यागी, लीले प्रधान, यशपाल सिंह, ओपी भाटी, सागर सिंह, विनोद तोमर, अरुण त्यागी, मोहित सिरोही, सुमित तंवर, प्रमोद भाटी, रामकुमार आर्य, दिनेश शर्मा, हरेंद्र चौहान, अनुज तोमर, रिंकू राघव परमानंद, विनीत कुमार, अरुण कुमार, विजेंद्र अधाना आदि उपस्थित रहे।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर