स्टेशन पर पेड़ के नीचे खाने की थालियां बिखरी देख लोगों ने जताई चिंता, भोजन का न करें अनादर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर एक पेड़ के नीचे रखा भोजन का अनादर होने से स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों ने नाराजगी ज़ाहिर की है। उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि भोजन का इस तरह अनादर न करें क्योंकि आज की तारीख में हर कोई भोजन के लिए ही परिश्रम कर रहा है। इस तरह भोजन का अनादर करने से यात्रियों ने चिंता जाहिर की है।
मामला मंगलवार की सुबह का है। जब हापुड़ के प्लेटफार्म नंबर पांच पर ट्रेन से उतरे यात्रियों की नजर पेड़ के नीचे रखी खाने की थालियों पर पड़ी। पैक्ड हुई करीब 8 से 10 थालियां व रोटियां सिल्वर फॉयल में लिपटी हुई थी और कुछ ऐसे ही बिखरी हुई थी। यात्री ने इस तस्वीर को अपने कमरे में कैद कर लिया और लोगों से अपील की इस तरह भोजन का अनादर कतई ना करें क्योंकि दो वक्त की रोटी के लिए ही इंसान मेहनत व परिश्रम कर रहा है। यह आठ थालियां कई लोगों का पेट भरने के लिए काफी थी।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010