दादरी से पिलखुवा आने जाने वालों के लिए बड़ी खबर, सड़क के चौड़ीकरण के लिए 24 करोड़ स्वीकृत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दादरी से पिलखुवा आने जाने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर है। अब दादरी से पिलखुवा जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए 24 करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुके हैं। सड़क के चौड़ीकरण से 10 से अधिक गांव के हजारों लोगों को राहत मिलेगी।
सेमीकान इंडिया 2024 कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होने के लिए आए जहां उन्होंने क्षेत्र की समस्या जानी। दादरी से पिलखुवा जाने वाली सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए 24 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। बता दें कि 15 किलोमीटर लंबी सड़क 7 मीटर चौड़ी बनेगी। अभी यह सड़क हापुड़ में 8 मीटर चौड़ी है जबकि गौतम बुद्धनगर में आकर इसकी चौड़ाई घर पर चार मीटर रह जाती है। इसकी चौड़ाई बढ़ाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437